Bharat Jodo Yatra: तेजस्वी यादव को मिला राहुल गांधी का न्योता, भारत जोड़ो यात्रा में हो सकते हैं शामिल
बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है. बिहार मे कांग्रेस नेताओं ने बीते रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता से मुलाकात की और उनसे राहुल गांधी के पैदल मार्च में शामिल होने के लिए कहा. हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि, कांग्रेस को उन सीटों पर लड़ना चाहिए जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है, लेकिन जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, जैसे कि, बिहार में यहाँ हमें ड्राइविंग सीट पर बैठने देना चाहिए.
आपको बात दें कि, तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उन्हें मार्च में शामिल होने के लिये न्योता दिया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के शिष्टमंडल ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी की पद यात्रा के बारे मे सारी जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि, राहुल गांधी की पद यात्रा को जनता का खूब सहयोग और समर्थन मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी न्योता मिला है. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को दिया ये न्योता साफ ज़ाहिर करता है कि, कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय पार्टी को अपने साथ लेकर चलना चाहती है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, राहुल गांधी की इस यात्रा में ये नेता शामिल होंगे या नहीं? कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' 3,570 किलोमीटर की हैं, जो 150 दिनों में पूरी होगी. यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (क़न्यकुमरि) से शुरू हुई थी और कश्मीर (Kashmir) में समाप्त होगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News